on Google Answer you will find the Goggle Question's Answer , Online Test, Educational Answer, Lesson Plan, Micro Skills, B.Ed, Career Guide , Jobs Description , Teacher Quarries, Students Quarries, CTET, HTET, UGC NET

Breaking

Saturday, 9 January 2021

Current GK with Detailed answers 09.01.2021

Current GK with Detailed answers 09.01.2021 

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित कर दिया है?


a. केरल✔️

b. तेलंगाना

c. नागालैंड

d. मेघालय


2.कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ब्रिटेन के बाद अब किस देश ने दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है?


a. चीन

b. पाकिस्तान

c. जर्मनी✔️

d. नेपाल


3.कोरोना वायरस संकट के कारण ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का इस माह का किस देश का दौरा टल गया है?


a. नेपाल

b. जापान

c. चीन

d. भारत✔️


4.द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा दान किस व्यक्ति ने दिया है?


a. जेफ बेजोस✔️

b. मार्क जुकरबर्ग

c. डेविड रॉक्स

d. बर्नार्ड मार्कस


5.आरबीआई ने हाल ही में जुर्माना वसूली और संग्रह गतिविधियों समेत विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर किस पर 2.5 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?


a. वारिस फाइनेंस लिमिटेड

b. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड

c. बजाज फाइनेंस लिमिटेड✔️

d. भारतीय स्टेट बैंक


6.केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में किस शहर में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया?


a. शिलांग✔️

b. गुवाहाटी

c. मैसूर

d. चेन्नई


7.भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?


a. विक्रम दुरईस्वामी

b. एलेक्जेंडर एलिस✔️

c. मोईन उल हक

d. विक्रम मिस्री


8.किस राज्य के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए सौर ऊर्जा परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी?


a. मध्यप्रदेश✔️

b. तमिलनाडु

c. हिमाचल प्रदेश

d. झारखंड


 


उत्तर-👇🇮🇳


1.a. केरल

केरल सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और गुजरात में बर्ड फ्लू अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है. इन राज्यों में अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर अलर्ट पर हैं. 


2.c. जर्मनी

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ब्रिटेन के बाद अब जर्मनी ने भी देश में दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख जर्मनी की सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का घोषणा किया है, जिसमें पूरी तरह से सख्ती बरती जाएगी. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इसे लेकर बयान जारी किया है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद 30 दिसंबर 2020 को पहली बार जर्मनी में एक दिन में संक्रमण से 1000 से अधिक मौतें हो गई थीं.


3.d. भारत

कोरोना वायरस संकट के कारण ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का इस माह का भारत दौरा टल गया है. ब्रिटिश पीएम जॉनसन को भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना था. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वहां लॉकडाउन लगाया गया है ताकि संक्रमण को फैलने रोका जा सके. माना जा रहा है कि वायरस का नया प्रकार तेजी से संक्रमण फैलाता है।


4.a. जेफ बेजोस

द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की है. पहले स्थान पर मौजूद अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है. दूसरा सबसे बड़ा दान फिल नाइट और उनकी पत्नी पेनी ने किया है. नाइट और उनकी पत्नी ने नाइट फाउंडेशन को 90 करोड़ डॉलर (65.89 अरब रुपये) और आरेगन यूनिवर्सिटी को 30 करोड़ डॉलर (21.96 अरब रुपये) दिए हैं.


5.c. बजाज फाइनेंस लिमिटेड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके पीछे कारण रिकवरी व कलेक्शन प्रक्रियाओं समेत विभिन्न निर्देशों का उल्लंघन है. कंपनी के खिलाफ रिकवरी व कलेक्शन तरीकों को लेकर बार-बार शिकायतें भी आई हैं. आरबीआई ने यह भी कहा है कि बजाज फाइनेंस के खिलाफ कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी पर आधारित है. इसका मकसद ग्राहकों और कंपनी के बीच किसी ट्रांजेक्शन या करार की वैधता पर फैसला देना नहीं है.


6.a. शिलांग

केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में शिलांग में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया. वर्तमान में, देश भर में नौ स्पोर्ट्स स्कूलों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से पांच का प्रबंधन रक्षा एवं अर्ध-सैनिक बलों द्वारा किया जाता है. असम राइफल्स पब्लिक स्कूल पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलो इंडिया योजना के तहत घोषित होने वाला पहला स्पोर्ट्स स्कूल है.


7.b. एलेक्जेंडर एलिस

एलेक्जेंडर एलिस को भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वे सर फिलिप बार्टन का स्थान लेंगे. एलिस ब्रिटेन में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर थे. इससे पहले, वे लिस्बान और ब्राजील में भी सेवारत रह चुके हैं.


8.a. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए (फ्लोटिंग) सौर ऊर्जा परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी. 600 मेगावाट वाले इस परियोजना में अनुमानित निवेश 3,000 करोड़ रूपये है. सोलर पैनल जलाशय में पानी की सतह पर तैरते रहेंगे. बांध का जलस्तर कम-ज्यादा होने पर यह स्वत: ही ऊपर-नीचे ‘एडजस्ट’ होते रहेंगे. तेज लहरों और बाढ़ का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूर्य की किरणों से निरंतर बिजली का उत्पादन मिलता है।

No comments:

Post a Comment