on Google Answer you will find the Goggle Question's Answer , Online Test, Educational Answer, Lesson Plan, Micro Skills, B.Ed, Career Guide , Jobs Description , Teacher Quarries, Students Quarries, CTET, HTET, UGC NET

Breaking

Tuesday, 21 April 2020

Lesson Plan for economics class 11 in Hindi | Lesson plan format in Hindi

Lesson Plan for economics class 11 in Hindi

If you are looking or searching on google that Lesson Plan for economics class 11 in Hindi, then I prepare a Lesson Plan for economics class 11 in Hindi for you . I think it may help you. anything else kindly comment me . Step of lesson plan in Hindi

Lesson Plan for economics class 11 in Hindi
Lesson Plan for economics class 11 in Hindi

पाठ योजना ( हरबर्ट उपागम के अनुसार )


विषय : अर्थशात्र                          कक्षा : ग्यारहवीं  
उपविषय : मांग का नियम                  अवधि : 40 मिनट

व्यवहारगत उद्देश्य

ज्ञान : -
1 विद्यार्थी मांग के नियम की परिभाषा से परिचित हो जायेंगे |
2 विद्यार्थी मांग के नियम के स्वरूप से अवगत हो जायेंगे |

अवबोधन : -
1 विद्यार्थी मांग के नियम के अर्थ को स्पष्ट कर सकेंगे |
2 विद्यार्थी मांग के नियम की परिभाषा का विश्लेष्ण कर सकेंगे |
3 विद्यार्थी मांग के नियम की दशाओं का विवेचन कर सकेंगे |
4 विद्यार्थी मांग के नियम लागू होने के कारणों को स्पष्ट कर सकेंगे |

कौशल : -
1 विद्यार्थी तालिका व रेखाचित्र के माध्यम से मांग के नियम का करने में कुशल हो जाएंगे |
2 विद्यार्थी रेखाचित्र के माध्यम से किसी उदाहरण द्वारा नियम के स्पष्टीकरण हेतु अंकन करने में कुशल हो जाएंगे |

प्रयोग : - विद्यार्थी वैकल्पिक परिस्थिति में मांग के नियम के लागू होने की जांच का निष्कर्ष निकालने में सक्षम होंगे |

अनुदेश्नात्मक सामग्री :
1 मागं व् कीमत सम्बन्धी तालिका
2 तालिका पर आधारित रेखाचित्र

पूर्व ज्ञान
छात्राध्यापक यह अनुमान लगाता है कि सभी विद्यार्थी मांग सम्बन्धी जानकारी रखते हैं | विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान को जाचनें के लिए निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे :

संख्या
छात्राध्यापक
विद्यार्थी
1
आपकी मूलभूत आवश्कताएं क्या है ?    
वस्तुएं
2
इन आवश्कताओं की पूर्ति कहाँ से करते है ?

खरीदारी कर के
3
उन वस्तुओं के लिए आप दुकानदार को क्या देते है ?
वस्तु की कीमत
4
यदि वस्तु की कीमत कम हो जाते तो मांग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

नहीं पता


उद्देश्य कथन :- अंतिम प्रश्न के पश्चात छात्राध्यापक अध्यापिका धोषणा करेगी कि आप हम मागं के नियम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

प्रस्तुतिकरण : -

शिक्षण बिंदु
छात्राध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाएं
चाक बोर्ड कार्य

मान लीजिये सेबों का मौसम अभी शुरू हुआ है | इस कारण सेबों का भाव तेज़ होगा | इसे कम लोग खरीदेंगे | यदि सेबों का भाव कम हो जाए तो अधिक लोग सेब खरीदेंगे |
प्रश्न : सेबों की कीमत आशिक होने पर मांग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
                                                                         उत्तर : मांग कम हो जाएगी
कीमत अधिक – मांग कम

कीमत कम मांग अधिक 
मांग का नियम
किसी वस्तु की कीमत बढ़ने से उसकी मांग कम हो जाती है तथा कीमत कम होने से मांग बढ़ जाती है | यही मांग का नियम कहलाता है 

↑     Q 

      Q  
मांग और कीमत में सम्बन्ध  
अर्थशात्र में मार्शल के अनुसार – अन्य बातें सामान रहने पर , मूल्य कम होने पर मांग अधिक हो जाती है और मूल्य ज्यादा होने पर मांग कम हो जाते है ”
प्रश्न : इस परिभाषा से मांग और कीमत में कैसा सम्बन्ध पता चलता है ?
इस परिभाषा से मांग और कीमत में विपरीत सम्बन्ध पता चलता है
मांग और कीमत में विपरीत सम्बन्ध होता है 

( इसी प्रकार उपरोक्त उपविषय को आगे भी लिखे )

सामान्यीकरण : मार्शल के अनुसार – अन्य बातें सामान रहने पर , मूल्य कम होने पर मांग अधिक हो जाती है और मूल्य ज्यादा होने पर मांग कम हो जाते है ” | मांग और कीमत में कैसा सम्बन्ध पता चलता है ?
मुल्यांकन : विद्यार्थियों के मुल्यांकन को जाचनें के लिए निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे :

1 मांग और कीमत में कैसा सम्बन्ध पता चलता है ?
2 मांग का नियम क्या है ?
3 मूल्य कम होने पर मांग ............. हो जाती है
4 मूल्य ज्यादा होने पर मांग ........... हो जाते है

गृहकार्य :
‘मांग के नियम ’ का संक्षेप में वर्णन कीजिये 




Tag :

Lesson Plan , Lesson Plan hindi , Lesson Plan for BEd , Lesson Plan SST , पाठ योजना , पाठ योजना सामाजिक विज्ञान , अर्थशास्त्र पाठ योजना , Economics Lesson Plan class 10 , Economics ka lesson Plan , Sst ka lesson Plan , Sst lesson plan in Hindi , Sst class 10 , Lesson Plan in Hindi , History Lesson Plan class


No comments:

Post a Comment